इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- इटावा। गांव हरनाथपुर में बुधवार दोपहर आलू और धान की फसल बर्बाद होने से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लगातार बारिश के चलते चार बीघा खेतों में खड़ी धान की फसल नष्ट हो गई थी, जिससे किसान आर्थिक संकट और मानसिक तनाव का शिकार हो गया। हरनाथपुर निवासी 28 वर्षीय प्रेमचंद पुत्र घासीराम ने अपने खेतों में धान और आलू की फसल बोई थी, लेकिन बरसात से पूरी फसल नष्ट हो जाने के कारण वह कई दिनों से अवसाद में था। मृतक के भाई अवधेश कुमार ने बताया प्रेमचंद पर बैंक का कर्ज भी था, जिसकी भरपाई को लेकर वह लगातार चिंतित रहता था। बुधवार दोपहर परिवार के लोगों ने देखा कि प्रेमचंद घर में नहीं है। कुछ देर बाद उसका 10 वर्षीय बड़ा बेटा रूपेंद्र छत पर गया तो उसने अपने पिता को साड़ी के सहारे पंखे की कुंडी से फंदे पर लटका देखा। बच्चे...