बक्सर, नवम्बर 16 -- पेज चार पर फ्लायर के साथ ------ बक्सर। पिछले दिनों आई बारिश से जिले के किसान धान की फसल बर्बाद होने के कारण परेशान है। ऐसे किसानों के सामने अब आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। नवंबर माह के शुरूआत में लगातार बारिश के कारण ज्यादात्तर किसानों का धान का फसल बर्बाद हो गई। साथ ही खेतों में पानी भरने, तेज हवा चलने और कटाई न होने पाने से धान की फसल सड़ गई। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इस आपदा से किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, और वे सरकार से मदद और मुआवजे की गुहार लगा रहे हैं। तब से लेकर अबतक उन्हें सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल पाई है। प्रभावित किसान अपनी बर्बाद हुई फसल को लेकर बेहद मुश्किल में हैं। उनका कहना है कि अभी तक शासन-प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने गांव नहीं पहुंचा है। क्षेत्र के ...