मुरादाबाद, अक्टूबर 8 -- तीन दिन के भीतर पानी की वजह से बर्बाद फसलों की रिपोर्ट तैयार होगी। डीएम अनुज सिंह ने इसके लिए राजस्व विभाग, कृषि विभाग और बीमा कंपनी के सदस्यों की टीम का गठन कर दिया है। प्रशासन से बीते दो दिनो में अधिक वर्षा और आंधी वजह से खराब हुई धान सहित अन्य फसलों के सर्वे का निर्देश जारी किया है। सभी आठ ब्लॉकों के 59 गांवों की सूची भी टीम को दी गई है। तीन दिन में सर्वे रिपोर्ट तैयार की जानी है। जिला कृषि अधिकारी डॉ.आरपी सिंह ने जिलाधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...