पटना, सितम्बर 11 -- उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कीट व्याधि, खरपतवार से हर साल 30 से 35 फीसदी पैदावार प्रभावित होती है। इसलिए फसल बचाने को सुरक्षित कीटनाशक का उपयोग जरूरी है। उन्होंने बताया कि किसानों को सुरक्षित कृषि पद्धतियों से जोड़ने के लिए पौधा संरक्षण परामर्श योजना चलाई जा रही है। इसके तहत कीटनाशी प्रतिष्ठानों के 25-25 विक्रेताओं का साल में दो बार प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इससे विक्रेताओं को नवीनतम वैज्ञानिक जानकारी और कीटनाशकों के सुरक्षित उपयोग की जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि अब तक 49 कीटनाशकों के उत्पादन, आयात एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा 16 पर आशंकि प्रतिबंध है। उन्होंने बताया कि किसानों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे अनुशंसित व संरक्षित रसायनों का ही उपयोग करें।

हिंदी ...