शामली, जून 14 -- नाइनगला नवीन निवासी किसान मेहराज पर बिजली बकाया होने के कारण नलकूप कनेक्शन काट दिया गया। जिससे पीडित किसान को फसल की सिंचाई मे काफी दिक्कते आ रही है। पीडित का कहना है कि वह विकलांग है और पांच बीघा में धान की फसल तैयार कर चुका है। फसल में पानी देने का समय था, लेकिन बिजली विभाग के जेई विकेश कुमार ने बिना सूचना के उसका कनेक्शन काट दिया। पीडित ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर समाधान की मांग की है।पीडित किसान मेहराज ने बताया कि विगत वर्ष बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दिया था, लेकिन विभाग द्वारा उसे रसीद नहीं दी गई। विभाग ने 27 हजार रुपये बकाया बताकर कनेक्शन काट दिया गया।पीडित का कहना है कि फसल सूखने की कगार पर आ गई है और यदि समय रहते पानी न मिला तो पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी। उसने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी दर्ज कराई है।...