हल्द्वानी, मार्च 27 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में नहर क्षतिग्रस्त होने से दो साल से फसलों की सिंचाई के लिए परेशान किसानों ने खुद की नहर को ठीक करने का निर्णय लिया। युवा किसान विभाग को आईना दिखाते हुए सोमवार को खुद ही फावड़ा लेकर गौला बैराज के पास नहर की सफाई करने उतर गए। आपसी श्रमदान से नहर की सफाई की। इसके बाद उनके खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंच गया है।गौलापार क्षेत्र में पांच हजार से ज्यादा किसान खेती के भरोसे अपनी परिवार का भरण पोषण करते हैं। किसानों को खेती की सिंचाई के लिए काठगोदाम गौला बैराज से निकलने वाली नहर से पानी मिलता है, लेकिन पिछले दो साल से बैराज से क्षेत्र तक पानी पहुंचाने वाली नहर क्षतिग्रस्त होने से पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा था। लगातार परेशानी झेल रहे किसानों ने इसकी शिकायत सिंचाई विभाग से की। इसके बाद...