भभुआ, अगस्त 9 -- कहा, चार गांवों के किसानों की 200 एकड़ में लगी फसल हर साल डूबती है बोले किसान, विधायक, सांसद, जिला परिषद सदस्य से भी लगाई गई थी गुहार (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के चार गांवों के 50 किसानों ने पानी निकासी के लिए डीएम को हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया। आवेदन में किसान महेंद्र चौबे, चुनमुन चौबे, संतोष साह, सीता राम का कहना है कि झमाझम बारिश व दुर्गावती जलाशय परियोजना के बायें तट से निकली नहर का पानी सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर के पास जमा हो जाता है, जिससे बेलांव, पानापुर, नौहट्टा व पछेहरा बधार में 200 एकड़ में रोपे गए धान के पौधे डूब जाते हैं, जिससे उनकी लाखों रुपए की फसल मारी जाती है। किसानों ने लिखा है कि वह 20 वर्षों से इस समस्या को झेल रहे हैं। इससे निजात पाने के लिए विधायक, सांसद व जिला परिषद सदस्य से कई बार गुहार ल...