सीवान, दिसम्बर 21 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र, भगवानपुर हाट में फसल प्रबंधन विषय पर आयोजित पांच दिवसीय आवासीय अंतरजिला कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बिहार सरकार के कृषि विभाग, नालंदा जिला आत्मा के तत्वावधान में किया गया था, जिसमें नालंदा जिले से आए कुल 30 किसानों ने भाग लिया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि भगवानपुर हाट स्थित कृषि विज्ञान केंद्र केवल सीवान जिले के किसानों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे बिहार के किसानों को कृषि से संबंधित नवीन तकनीकों और वैज्ञानिक पद्धतियों का प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहा है। उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल किसानों के अनुशासन, रुचि और सीखने की प्रवृत्ति की प्रशंसा की।...