देवघर, दिसम्बर 18 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के सारमूल गांव में फसल पटवन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद मामले मे मारपीट, छिनतई और दुर्व्यवहार को लेकर काउंटर केस दर्ज कराया गया गया है। पुलिस दोनों पक्षों की ओर से दर्ज अलग-अलग प्राथमिकी की छानबीन में जुटी है। एक पक्ष की अनार देवी ने थाना में दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि वह अपने खेत में सरसो के फसल की पटवन कर रही थी। उसी दौरान गांव के बाबूलाल पंडित, अंजू पंडित, दिवाकर पंडित और कपिल पंडित वहां पहुंचे और खेत की मेड़ से पानी पाइप पार करने के एवज में एक हजार रुपए की मांग की। रुपए देने से इंकार करने पर आरोपियों ने पानी का पाइप काट दिया और मारपीट करते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार किया। आरोप है कि इस दौरान सोने की कानबाली और चांदी की सिकड़ी भी छीन ली गई। वहीं दूसरे पक्ष के दिवाकर कुमार पंडित न...