पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक बाढ़ और बारिश में हुए किसानों के फसल नुकसान को लेकर चिंतित है। पर बीसलपुर में एसडीएम और तहसीलदार के सामने ऐसा मामला आया कि हकीकत को चेक करने के लिए बाइक पर बैठ कर अफसरों को गांव तक जाना पड़ा। इसके बाद स्थिति साफ हुई कि लेखपाल फसल सर्वे करने के नाम पर गुमराह कर रहा था। मामले में लेखपाल को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। दरअसल पिछले दिनों देवहा नदी और बारिश के कारण बीसलपुर तहसील क्षेत्र के गांव में सैलाब आया था। इसमें गांव देहात में घर मकान हीं नहीं बल्कि फसलों तक का नुकसान हुआ। डीएम ने पारदर्शिता से फसल नुकसान सर्वे करने को कहा। इस बीच शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में बीसलपुर के जसौली दीवाली गांव के राम दयाल एक शिकायती पत्र लेकर तहसील पहुंचे और एसडीएम क...