चंदौली, नवम्बर 19 -- चंदौली, संवाददाता । कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में बुधवार को डीएम चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों ने बाढ़ और मोंथा चक्रवात से क्षति हुई फसलों का जल्द से जल्द सत्यापन कर उचित मुआवजा दिलाने नहरों, माइनरों पर बने पुल की मरम्मत, खाद की उपलब्धता सहित सिंचाई संबंधित विभिन्न मुद्दे उठाए। डीएम ने कहा कि फसल नुकसान सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले लेखपालों पर कार्रवाई होगी। सभी किसान अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री अवश्य करा लें। ताकि किसान सम्मान निधि का लाभ ले सकें। बैठक में डिप्टी आरएमओ के उपस्थित नहीं रहने पर डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें कुछ समस्याओं का अभी तक निस्तारण नहीं होने पर डीएम ने अधिकारियों को क...