महाराजगंज, अक्टूबर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इस साल प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर किसानों के सहयोग से बैंकों ने ठीक-ठाक बीमा कंपनी में प्रीमियम जमा किया है। लेकिन व्यक्तिगत रुप से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ, तो बीमा कंपनी किसानों को इस बार भी भगवान भरोसे छोड़ देगी। ऐसे में फसल बीमा कराए करीब 25 हजार किसान अभी से अलर्ट रहें। नुकसान होने पर किसानों द्वारा बीमा कंपनी को तत्काल सूचित किया जाए। खरीफ सीजन में 90884 किसानों ने धान, मूंगफली आदि फसलों पर किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण लिया है। ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी केन्द्र सरकार ने किसानों को अपने फसलों का बीमा कराने के लिए निर्देश जारी किए गए थे। इसके बाद बैंकों को प्रीमियम काट कर डाटा अपलोड कर दिया। बैंकों ने इस साल किसानों को जागरुक करके पीएम फसल बीमा योजना में करीब सवा करोड़ प्र...