गोपालगंज, नवम्बर 27 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के भगवानपुर गांव में फसल को नुकसान पहुंचाने के विवाद में मां बेटे को मारपीटकर घायल कर दिया गया। मामले को लेकर गांव के राम प्रकाश राजभर की पत्नी साधना देवी ने अपने ही गांव के चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि राम प्रकाश राजभर के खेत में लगी फसल को उसी गांव के लोरिक राजभर, अर्जुन राजभर, मीरा देवी और गुंजा देवी नुकसान पहुंचाए थे। इस संबंध में वह पूछताछ करने पर आरोपितों ने उसे व उसके पुत्र प्रदीप राजभर को मारपीटकर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...