बस्ती, नवम्बर 4 -- बस्ती। भाजपा किसान मोर्चा ने किसान समस्याओं व मोंथा के चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा की मांग लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दिया। डीएम को सौंपे ज्ञापन में भाजपा किसान मोर्चा ने कहा कि जनपद में मोंथा के चलते कई दिनों से हुई वर्षा के कारण अधिकांश किसानों के धान की फसलें पूर्णतः नष्ट हो चुकी हैं। खेतों में जलभराव के कारण फसल की पुनः रोपाई या सुधार की कोई संभावना नहीं रह गई है। यह परिस्थिति किसानों के जीवन यापन पर गहरा संकट उत्पन्न कर रही है। जनपद के किसानों की मेहनत और पूंजी दोनों पूरी तरह डूब गई हैं। ऐसी स्थिति में शासन की मंशा किसान की आय दोगुनी करने की भावना तभी सार्थक सिद्ध होगी। डीएम को सौंपे ज्ञापन में मांग कि...