कन्नौज, नवम्बर 10 -- गुरसहायगंज, संवाददाता।ग्राम बनियानी में किसानों की बड़ी तादात में मिर्च की फसल नष्ट होने के मामले की जांच मौके पर पहुंच कर कृषि वैज्ञानिकों ने की। सोमवार को जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी सीपी अवस्थी कृषि केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों के साथ ग्राम बनियानी पहुंचे। और मिर्च की खराब हुई फसल की जांच के साथ प्रभावित किसानों से जानकारी की। कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि कुछ दिन पहले हुई बरसात की वजह से वायरस ने हरी मिर्च की फसल को नुकसान पहुंचाया है। फसल में कैल्शियम और आयरन की कमी पाई गई है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुछ किसानों की फसल सही है। खाद की अधिकता भी फसल को नुकसान पहुंचा सकती है। कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि मिर्च की फसल में नुकसान के मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...