नवादा, दिसम्बर 25 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में एक बड़े अभियान में किसानों की बेसकीमती फसलों को नष्ट कर रहे 26 नीलगायों (घोड़परास) को शूटरों ने मार गिराया। घटना सोमवार व मंगलवार की रात नवादा प्रखंड की भगवानपुर व महुली पंचायत की बतायी जाती है। इसके लिए जिला पंचायती राज व वन विभाग की सहमति से वन विभाग से अधिकृत शूटरों की एक टीम को बोधगया से बुलाया गया है। गयाजी जिले के बोधगया मोहनपुर थाने के इटावां गांव के कय्याम अख्तर के नेतृत्व में सोमवार को शूटरों की टीम नवादा पहुंची। ताजा जानकारी के मुताबिक नीलगायों के शवों को पंचायत की देखरेख में गांव से बाहर दफनाने की प्रक्रिया की जा रही है। बताया जाता है कि नीलगायों के आतंक से इन पंचायतों के किसान बेहद परेशान थे। इनकी सैंकड़ों एकड़ में लगी लाखों-करोड़ों की फसलों को नीलगायों द्वारा नुकसान...