मऊ, नवम्बर 14 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत अमिला क्षेत्र के नवकापुरा निवासी अनिल सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह बुधवार की सुबह अपने अरहर के खेत में निराई गुड़ाई का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान बगल के काश्तकार की पत्नी बुजुर्ग किसान के खेत की फसल तोड़ते हुए बीच खेत से जा रही थी। किसान द्वारा मना करने पर अवधेश और रमाकांत सहित उसके परिजनों ने लाठी डंडे व लोहे की राड से लैश होकर बुजुर्ग अनिल सिंह पर हमला बोल दिया और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही उसका मोबाइल तोड़कर नष्ट कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...