संतकबीरनगर, नवम्बर 12 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में सरसों की फसल को नष्ट करने और पूछने पर पीड़ित को धमकी देने के आरोप में दो लोगों पर केस दर्ज हुआ। सरैया के रहने वाले पौहारी सिंह पुत्र स्वर्गीय मोतीचंद्र का आरोप है कि वह अपनी माता फूलमती के नाम से जोरवा के आराजी नंबर 333 क और 334 क भाग रामलाल पुत्र रामदीन से पंजीकृत बैनामा लिया है। जिसकी खारिज दाखिल हो गई है। वह अपनी बैनामा शुदा भूमि में सरसों की फसल बुवाई 25 अक्तूबर 2025 को किया था। विपक्षीगण यशोदानंद, गिरिजाशंकर फसल में दवा का छिडकाव करके फसल नष्ट कर दिए । पूछने पर गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा भाला फरसा लेकर एक गोल राय होकर उसे जान से मारने की नियत से दौड़ा लिए। वह किसी तरह भागकर जान बचाएं। विपक्षी दबंग सरकस मनबढ़ किस्म के व्यक्ति है। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि आ...