अररिया, नवम्बर 1 -- बारिश और तेज हवा की वजह से खेतों में खड़ी धान फसल नीचे जमीन गिरी चक्रवाती तूफान मोंथा का भरगामा आसपास के क्षेत्र में भी असर दिनभर बूंदाबांदी व बारिश की होती रही फुहार, मौसम हुआ ठंड भरगामा। निज संवाददाता चक्रवाती तूफान मोंथा का असर भरगामा आसपास के क्षेत्र में शनिवार को भी जारी रहा। हालांकि शनिवार को शुक्रवार की जैसी बारिश नहीं हुई, परंतु दिनभर बूंदाबांदी व बारिश की फुहार होती रही। बताया जा रहा है कि शनिवार को बारिश की बौछार कम होने के उपरांत जब किसान अपनी खेत धान की फसल को देखने पहुंचे तो फसल देख वे माथा पीटने लगे। लगातार बारिश और तेज हवा की वजह से खेतों में खड़ी धान फसल नीचे जमीन गिर गई है। इसके चलते धान के बर्बाद होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर, जयनगर, कुशमौल, सिमरबनी, महथावा, सिरस...