लखीमपुरखीरी, मई 1 -- ओयल। थाना खीरी क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद निवासी एक युवक बुधवार की सुबह गन्ने की फसल देखने खेत जा रहा था। रास्ते में सीतापुर फोरलेन स्थित अमृतसरोवर के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना खीरी क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद निवासी बदलू का 45 वर्षीय बेटा शम्भू लाल बुधवार की संबह करीब 11 बजे सीतापुर फोरलेन स्थित अमृत सरोवर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शम्भू गंभीर रूप ये घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हालात में शम्भू को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल में शम्भू की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने युवक ...