बागपत, जून 11 -- अब्दुलापुर मेवला गांव में अप्रैल माह में किसानों की फसलों पर दबंगई दिखाते हुए ट्रैक्टर चलाने के मामले में अब पुलिस ने जांच के बाद दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अप्रैल माह के घटनाक्रम में गांव के किसान यशबीर पुत्र राजमल और अन्य किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे। तभी 10-12 लोग मौके पर पहुंचे और खेत में खड़ी गेहूं, सरसों और गन्ने की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। जब किसानों ने विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। दबंगों ने करीब 35 बीघा जमीन पर फसल रौंद दी, जिससे भारी नुकसान हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और जांच पूरी होने के बाद अब 10 नामजद लोगों के खिलाफ मु...