संभल, नवम्बर 24 -- थाना क्षेत्र के नगला अजमेरी गांव में किसान अजीत की खड़ी सरसों की फसल जोतने व उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित अजीत ने न्यायालय में दी तहरीर में बताया कि 10 अक्टूबर को दोपहर करीब दो बजे गांव के अनिल, अशोक, नन्दन, पुष्पा सहित आठ लोग अवैध हथियारों के साथ उसके खेत की फसल ट्रैक्टर से नष्ट कर रहे थे। रोकने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर अजीत पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया तथा उसकी पत्नी रेखा को खींचकर अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर आरोपियों ने तमंचों से फायर भी किए। स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया। जिसके बाद आठ लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हि...