मेरठ, दिसम्बर 3 -- खरखौदा। क्षेत्र के गांव खासपुर में तीन दिन पूर्व फसल चोरी और जोतने के मामले में पीड़ित किसान ने पांच नामजद और सात अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी थी। मंगलवार को एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दी। पंकज कुमार पुत्र मंगू सिंह त्यागी ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि रविवार सुबह छह बजे वह अपने खेतों पर पहुंचा तो उसकी और परिजनों की करीब 4 बीघा गन्ने, 4 बीघा गोभी की फसल चोरी हो चुकी थी‌। वहीं 12 बीघा आलू, धनिया व गेहूं की खड़ी फसलों को कुछ लोग तीन ट्रैक्टरों से जोत रहे हैं। पास जाकर देखने पर पता चला कि करुणेश पुत्र इन्दराज निवासी खासपुर, अमित पुत्र महेंद्र, महेंद्र, चमन, चरण सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी कूड़ी और छह-सात अज्ञात लोग मौके पर खड़े थे जो फसल जुतवा रहे थे। विरोध करने पर जान से मारने की नियत से हमला क...