प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 12 -- बाबा बेलखरनाथ धाम,हिन्दुस्तान संवाद। खेत में फसल चराने से मना करने पर दबंगों ने किसान को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। दिलीपपुर थानाक्षेत्र के नाजियापुर निवासी कमलेश पटेल ने पुलिस को देकर आरोप लगाया है कि गांव के दबंग उसकी फसल पशु से चराने की कोशिश कर रहे थे। जब उसने विरोध किया तो गाली-गलौच करते हुए पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे। उसने मामले की सूचना दिलीपपुर पुलिस को दी। लेकिन आरोप है कि पुलिस कार्रवाई से बच रही है, अब तक एफआईआर तक दर्ज नहीं की है। थानाध्यक्ष दिलीपपुर अंकुर कैथवास का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...