देवघर, दिसम्बर 8 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 33 वर्षीय महिला ने थाना में आवेदन देकर उसी गांव के दो व्यक्ति पर मारपीट, छेड़खानी एवं रुपया छीन लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में जिक्र है कि आरोपी के द्वारा अपने पशुओं से फसल चरा दिया । जिसका विरोध करने पर दोनों आरोपी ने अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट कर दी। इस दौरान एक आरोपी ने उसके साथ गलत संबंध बनाने के नियत से कपड़ा उतारने लगा। इस दौरान दूसरे आरोपी ने महिला के गले में पहने चांदी का सिकरी छीनकर भाग गया। फिलहाल थाना प्रभारी ने मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी के बारे में पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...