प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 24 -- कुंडा। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के हिसामपुर गांव निवासी कमलेश कुमारी पत्नी हरिश्चंद यादव ने पुलिस को तहरीर दी। उसके खेत में बोई गई मूंग की फसल को रंजिश में विपक्षी 20 मई की सुबह खेत में बकरी चरा रहे थे। जब उसने मना किया तो आरोपी आमादा मारपीट हो गए। वहां से वह किसी तरह बचकर घर चली गई। उसी बात को लेकर करीब तीन बजे दोबारा आरोपी उसके घर पहुंचे और मारपीट करने लगे। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते चले गए। पीड़िता कमलेश कुमारी की तहरीर पर पुलिस ने जीतलाल प्रजापति, लीलावती पत्नी शिवलाल प्रजापति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...