देवघर, दिसम्बर 5 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोरने गांव में बकरी द्वारा फसल चर जाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में एक महिला घायल हो गई। पीड़ित अनीता देवी ने मोहनपुर थाना में एक आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि उसी गांव के राहुल राय ने अपनी बकरी से महिला के खेत में लगा फसल चरा दिया। उस बारे में उससे पूछने पर उल्टे उसी युवक ने महिला के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। उसी दौरान महिला के गले में पहने चांदी की सिकड़ी भी छीन ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...