फर्रुखाबाद कन्नौज, मार्च 26 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। गढ़िया गांव के खेतों में तैयार हो रही फसल को गौवंश चर रहे थे। मंगलवार को किसानो ने घेराबंदी कर गौवंश सहित पशुपालकों को पकड़ लिया। जिसमे कई गौवंश पशुपालक भगा ले गए। आठ गौवंश को किसानो ने पकड़कर नेकपुर गौशाला में बंद कराया। इस मौके पर किसानो ने जबरदस्त हंगामा काटा। गढ़िया गांव में और उसके आसपास शहर के कई पशुपालक गौवंश चराने लेकर पहुंच रहे हैं। जब खेतों की ओर किसान नही होते है तो यह पशुपालक खेतों खड़ी फसल में गौवंश को हांक देते हैं। पालतू गौवंश खेतों में पहुंचकर तैयार हो रही फसल को चर जाते हैं। कई फसलों को गौवंश रौंद देते हैं। मंगलवार को गढ़िया गांव के किसानो ने घेराबंदी करते हुए मक्का, मूंगफली, गेहूं, मिर्च पत्तागोभी आदि फसलों को चर रहे गौवंश सहित भावटोला के एक युवक को को पकड़ लिया। यहां पर किस...