मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 21 -- रामराज थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर के जंगल में स्थित एक खेत में एक किसान ने दो लोगों पर उसके उसके द्वारा सरसों की फसल के लिए खेत में डाले गए बीज को नष्ट कर खेत खुर्द बोर्ड करने तथा उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव राठौरा खुर्द निवासी त्रिलोक सिंह पुत्र गुरदीप सिंह ने रामराज थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गांव नसीरपुर के जंगल में उन्होंने हरियाणा निवासी रूपेंद्र कौर के पुत्र दिलावर सिंह की खेती की जमीन में रूपेंद्र कौर के साथ मिलकर बीते 16 अक्टूबर को सरसों की फसल उगाने के लिए खेत तैयार कर सरसों का बीज डाला था। त्रिलोक सिंह का कहना है कि रूपेंद्र कौर ने त्रिलोक सिंह को खेती के देखभाल के लिए अपना मुख्तयार (पावर ऑफ अटॉर्नी) घोषित किया हुआ...