गिरडीह, नवम्बर 21 -- बिरनी। प्रखण्ड के बेलाटांड़ में गुरुवार को एक बकरा द्वारा फसल खाने के विवाद में दो लोगों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी देते हुए दशरथ राम ने बताया कि विनोद राम ने अपने खेत में बैगन लगाया है। जानवर से बचाव के लिए उन्होंने खेत के बाहर जाली से घेराव भी किया है। सुबह बकरा जाली से बाहर घास चर रहा था परन्तु विनोद राम को लगा कि बकरा खेत के अंदर घुस कर फसल चर गया है। उन्होंने बकरा को पत्थर से मारा जिससे बकरे की आंख में लग गया और उसकी एक आंख खराब हो गयी। जिसके बाद वह गाली-गलौज करने लगा। मैं नदी की ओर से आ रहा था। मुझे देख कर वह भद्दी-भद्दी गाली देने लगा। जब मैने पूछा कि गाली क्यों दे रहे हो यदि फसल खाया होगा तो मुआवजा दे देंगे। इतना कहते ही उन्होंने मेरी गर्दन पकड़ ली और मारपीट शुरू कर दी। आसपास के ...