हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 26 -- बिहार में मोंथा चक्रवाती तूफान से 12 जिलों में धान और अन्य फसलों की बहुत ज्यादा क्षति हुई है। बिहार सरकार ने इन जिलों के प्रभावित प्रखंडों और पंचायतों के किसानों को मुआवजा देने का निर्णय लिया है। इसके लिए इन पंचायतों के किसानों से कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत आवेदन मांगा गया है। प्रभावित किसानों को 2 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उन्हें प्रति हेक्टेयर 22500 रुपये तक मुआवजा मिलेगा। विभिन्न फसलों की मुआवजा राशि अलग-अलग तय की गई है। अक्टूबर 2025 के पहले सप्ताह में चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से बिहार में मौसम काफी खराब रहा था। इस दौरान हुई बारिश के बाद कृषि विभाग ने सभी जिलों से धान और अन्य खरीफ फसलों की क्षति रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया गया। अब सर्वेक्षण का काम प...