मुंगेर, सितम्बर 8 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। कृषि इनपुट सब्सिडी को लेकर कोऑर्डिनेटर (कृषि समन्वयक) सत्यापन का कार्य शुरू कर चुके हैं। जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 14 हजार किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। किसानों की ओर से आवेदन करने का अंतिम तिथि 5 सितंबर 2025 निर्धारित थी। विभाग के निर्देश पर डीएओ सुष्मिता सिंह ने कोऑर्डिनेटर को प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर रिपोर्ट देने को कहा है। अब तक चार हजार पांच सौ आवेदनों का सत्यापन किया जा चुका है। कृषि समन्वयक से प्राप्त रिपोर्ट को डीएओ व एडीएम स्तर से विभाग को हर-हाल में भेजी जानी है। समय पर कार्य को पूरा नहीं करने वाले कोऑर्डिनेटर के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। गौरतलब है कि जिले में खरीफ फसल धान मक्का, सहित अन्य फसलों का व्यापक पैमाने पर बारिश के साथ ही बाढ़ के कारण व्य...