मुंगेर, दिसम्बर 9 -- महिषी/नवहट्टा/सत्तरकटैया। मोंथा तूफान और कोसी क्षेत्र की बाढ़ से हुए व्यापक फसल नुकसान के बाद किसानों में नाराज़गी लगातार बढ़ती जा रही है। नुक़सान का सही आकलन नहीं होने और कई पंचायतों में सर्वे से किसानों को बाहर रखे जाने के आरोपों ने स्थिति को और विस्फोटक बना दिया है। इसी सिलसिले में नवहट्टा, सत्तर कटैया और महिषी तीनों प्रखंडों में किसान संगठनों, राजद और महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना देकर आवाज़ बुलंद की। नवहट्टा प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित धरना में राजद नेता रामरुप यादव की अध्यक्षता और युवा नेता मो मोबिन के संचालन में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाढ़ और तूफान से धान की खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है, फिर भी प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों का सटीक और निष्पक्ष आकलन नहीं किया। वक्ताओं के अनुसार सात पंचायतो...