मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। किसानों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन से मुलाकात करने कलेक्ट्रेट पहुंचा। हालांकि, उनकी मुलाकात डीएम से नहीं हो सकी। इसके बाद उन्होंने डीएम कार्यालय में मांग पत्र सौंपा। इसमें फसल क्षति मुआवजा भुगतान, धान खरीदारी में देरी से लेकर खाद की कालाबाजारी की ओर ध्यान आकर्षिक कराया है। औराई से आए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे सुरेन्द्र प्रसाद का कहना था कि इस साल बारिश से धान सहित खरीफ की अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। खेतों में अधिक दिनों तक पानी लगने से बची फसल की गुणवत्ता भी खराब हो गई। इसी को आधार बनाकर पैक्स उनका धान खरीदने से इनकार कर रहे हैं। ऐसे में किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। इसलिए मुआवजा का भुगतान जल्द कराने का प्रयास होना चाहिए। इसके अलावा प्रतिन...