पाकुड़, नवम्बर 4 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। अंचल कार्यालय परिसर में सोमवार को अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों, पीडीएस डीलरों एवं आमजन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से बारिश से क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा, तथा राजस्व शिविर के माध्यम से मामलों के निपटारे पर चर्चा की गई। अपर समाहर्ता ने बताया कि जिन किसानों की फसल हाल ही में हुई बारिश में खराब हुई है, उन्हें बीमा योजना के तहत प्रति एकड़ 11 हजार रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा। उन्होंने किसानों को प्रक्रिया समझाते हुए कहा कि दावा करने के लिए बीमा कम्पनी द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर पर फसल के क्षतिग्रस्त क्षेत्र की जीपीएस लोकेशन सहित फोटो भेजनी होगी। इसके बाद सत्यापन कर भुगतान सीधे किसान के खाते में भेजा जाएगा। इसके अलावा बैठक में आयोजित राजस्व शिविर मे...