मुंगेर, अगस्त 31 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर समाहरणालय में शनिवार को जिलाधिकारी (डीएम) निखिल धनराज ने जिले में बाढ़ से हुई फसल क्षति की समीक्षा बैठक कर किसानों द्वारा किए जा रहे ऑनलाइन आवेदनों की गहन समीक्षा की। सत्यापन में बरतें सतर्कता: बैठक में डीएम ने फसल क्षति के लिए किसानों द्वारा किए जा रहे आवेदन को लेकर सभी सत्यापनकर्ताओं को निर्देश दिया कि, वे पूरी सतर्कता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर पारदर्शिता से आवेदनों का निष्पादन करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि, बिना जांच के किसी भी आवेदन को रद्द न किया जाए और वास्तविक प्रभावित किसानों को मुआवजे का लाभ अवश्य मिले। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि, फसल क्षति से संबंधित सभी आवेदनों की जांच समय पर करते हुए सभी प्रभावित किसानों को शीघ्र भुगतान की कार्रवाई की जाए। उन्होंने जोर देकर...