खगडि़या, अप्रैल 28 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले में पिछले 12 अप्रैल को आई तेज आंधी व बारिश में क्षतिपूर्ति मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने रविवार को विभिन्न पंचायतों में विरोध प्रदर्शन किया गया। वही किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू के आहवान पर किसानों विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएओ एवं सीओ का पुतला दहन किया। सदर प्रखंड के बभनगमा मे किसान पंकज यादव व वीरेंद्र यादव ने कहा कि यहां मक्का और गेहूं की व्यापक क्षति के बावजूद कृषि विभाग फसल क्षति मुआवजा की बात छोड़िए जांच भी नहीं की है। गंगौर सतघट्टा के किसान सकलदेव सिंह,विपीन सिंह आदि ने कहा हमारी गेहूं व मक्का की फसल बर्बाद हुई। कोई सुध लेने नहीं आया। गोगरी सर्किल नंबर एक भिमरी पैयकांत के किसान उमेश शर्मा ने कहा नेता सिर्फ वोट लेने आता है कोई क्षति हुई फसलों को देखने नहीं आया। किसान को...