आरा, नवम्बर 21 -- - भोजपुर में मोंथा चक्रवात से हुई धान सहित अन्य फसलों की क्षति के मुआवजे की मांग ने जोर पकड़ा - फसल क्षति का आकलन कर प्रति एकड़ 50 हजार रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं किसान जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड के गंगाजल डिहरी गांव में राजद के पूर्व विधायक भाई दिनेश ने धान की फसल क्षति के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों संग शुक्रवार को खेत में प्रदर्शन किया। मांग उठाई कि फसल क्षति का आकलन कर प्रति एकड़ 50 हजार रुपए मुआवजा राशि दी जाए। सरकार व प्रशासन पर पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि किसानों की समस्या और दु:ख - दर्द को अनदेखा कर रहे हैं, जो निंदनीय है। कहा कि 25 दिन से अधिक हो गया, लेकिन क्षति का आकलन करने के लिए न तो टीम गठित की गई और न ही कोई खेत में पहुंचा। बधार से किसान अपनी नष्ट फसल को किसी तरह हटा रह...