आरा, नवम्बर 17 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के जगदीशपुर में सोमवार को किसानों को फसल क्षति का आकलन कर प्रति एकड़ 50 हजार रुपए मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक भाई दिनेश ने किसानों संग एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक के संग 11 सदस्यीय किसानों का प्रतिनिधि मंडल था। पूर्व विधायक व किसानों ने एसडीएम से कहा कि तीन दिन में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी की टीम गठित कर हर गांव में भेजा जाए। किसानों की फसल क्षति का आकलन कर मुआवजा एक माह के अंदर दिया जाए। 200 गांवों के किसानों की सूची भी एसडीएम को सौंपी। किसानों में अवध बिहारी सिंह, नायक सिंह, लाल बहादुर सिंह, गोपाल सिंह, अरुण चौबे, सतपाल सिंह, लालजी सिंह, सोनू यादव, रोहित चौबे, विनोद यादव थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...