अमरोहा, अप्रैल 22 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शन के बाद अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन डीएम निधि गुप्ता को सौंपा। बीते दिनों आए आंधी-तूफान से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने की वकालत की। वक्ताओं ने कहा कि आंधी-बारिश के बाद से बिजली आपूर्ति व्यवस्था अस्त-व्यस्त है, जिसे जल्द दुरुस्त कराया जाना चाहिए। निजी स्कूलों की बढ़ती फीस पर अंकुश लगाने, महंगे कोर्स, ड्रेस समेत विभिन्न प्रकार की अनावश्यक शुल्क वसूली रोकने, चकबंदी विभाग द्वारा जिले के कई गांवों में हो रही धांधली को रोकने, छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने की मांग भी उठाई गई। इस दौरान संगठन जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, सुधाकर सिंह, अभिराज सिंह, कमल सिंह, धर्मवीर सिंह, मनो...