मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कृषि विभाग के मुख्यालय से इस साल बारिश के कारण खरीफ फसलों को हुए नुकसान को लेकर मुआवजा देने की घोषणा अब तक नहीं की है। इसकी प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं होने के कारण अब किसानों में रोष पनपने लगा है। वे सीधे तौर पर इसके लिए विभागीय अधिकारियों को दोषी मान रहे हैं। हालांकि, इस बीच जिला कृषि विभाग ने अपने स्तर से किसानों को हुए नुकसान का सर्वे कराया है। इसकी रिपोर्ट डीएम सुब्रत कुमार सेन के अलावा विभागीय मुख्यालय पटना को भेजी गई है। रिपोर्ट भेजने के साथ ही मुख्यालय से किसानों को क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया शुरू करते हुए फंड उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। जिले में फिलहाल किसान धान सहित खरीफ सीजन की अन्य तैयार फसलों की कटाई में लगे हुए हैं। सहकारिता विभाग ने धान की सरकारी खरीद शुरू करा दी है। ...