बिहारशरीफ, मई 20 -- फसल क्षति का मिला मुआवजा, मंत्री श्रवण कुमार ने किया वितरण फोटो मुआवजा: राजगीर में मंगलवार को किसानों को मुआवजा देते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार। राजगीर, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हाल में आग लगने से किसानों की फसलें जलकर बर्बाद हो गई थीं। मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने पीड़ित किसानों के बीच आपदा राहत मद से मुआवजा राशि का वितरण किया। उन्होंने नेकपुर के आठ किसानों को कुल 47 हजार 311 रुपये और चंदौरा के चार किसानों को कुल 37 हजार 857 रुपये की सहायता राशि प्रदान की। नेकपुर के लाभुकों में विनोद प्रसाद को 12,937, जितेन्द्र कुमार को 18,027, कुंदन कुमार को 2,000, विरमणी कुमार को 4,333, अनुज कुमार को 2,408, विरेन्द्र प्रसाद को 2,000, अर्जुन प्रसाद को 3,371 व अर्जुन प्रसाद (पिता स्व. ...