दरभंगा, अप्रैल 29 -- लहेरियासराय। जिले में हुई फसल क्षति का गलत प्रतिवेदन देने का आरोप लगाते हुए सीपीआईएम ने सोमवार को जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया। वे प्रखंड कृषि पदाधिकारी, समन्वयक, किसान सलाहकार व डीएओ पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे। वे लोग पुन: फसल क्षति का सही आकलन करवाने की मांग कर रहे थे। डीएओ के बुलावे पर पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती के नेतृत्व में पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की। वार्ता में बहादुरपुर पार्टी सचिव गणेश महतो, किसान नेता रामवृक्ष माझी, शीला देवी व नीरज कुमार शामिल थे। डीएओ ने प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी कि नौ-10 अप्रैल को ही प्रखंड कृषि पदाधिकारी, समन्वयक, किसान सलाहकार ने 70 प्रतिशत गेहूं कटाई से संबंधित प्रतिवेदन दिया। फसल क्षति अनुदान के लिए 33...