आरा, दिसम्बर 19 -- विधायक बोले : क्षति का जल्द आकलन नहीं हुआ तो अफसरों की बढ़ेगी परेशानी पीरो पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही, विभिन्न मुद्दों पर जमकर चर्चा की गई पीरो, संवाद सूत्र फसल क्षति का आकलन करने और जगदीशपुर की तरह पीरो प्रखंड को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग शुक्रवार को आहूत पंचायत समिति की बैठक में जोरदार तरीके से उठाई गई। कुछ सदस्यों ने रोष भी जताया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रूनी खातून ने की और संचालन सचिव सह बीडीओ अशोक कुमार ने किया। कोथुआं पंचायत के मुखिया व मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण सिंह ने मनरेगा की योजनाओं से पक्की नाली गली का निर्माण कराये जाने का मामला उठाया। बतौर मुख्य अतिथि बैठक में शामिल जगदीशपुर विधायक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि आपदा से परेशान पीरो के किसानों की हुई फसल क्षति का ...