मुंगेर, अप्रैल 18 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले में लगातार मौसम की बेरुखी चल रही है। दो दिनों पूर्व रात्रि में फसल क्षति के आंसू भी नहीं सूखे थे कि अचानक बारिश होने से किसानों की बेचैनी बढ़ गई है। बावजूद कृषि विभाग की ओर से कोई क्षति नहीं बताये जाने से किसानों की मायूसी बढ़ गई है। उधर बारिश से तापमान में भले ही गिरावट आयी है, परंतु लगातार फसलों का नुकसान होना जारी है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खेतों में बारिश का पानी जमने से खेतों में कटनी कर रखे गए गेहूं की फसलें गिली हो गई। जबकि तीन बार पानी भरने के कारण खेतों में पड़ी गेहूं की फसलें काली हो गई है। कई जगहों पर कटी हुई गेहूं की फसल बारिश से पूरी तरह में भीग गयी। किसानों के लिए होने वाली बारिश किसी आपदा से कम नहीं है। किसानों ने खेत में जो फसल काटी थी वो फसल पड़ी थी, इसमें से भूसा भी अभी...