बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- फसल क्षति अनुदान : सत्यापन में 29 फीसद आवेदन मिले फर्जी, रद्द एक ही खेत में फसल क्षति के एवज में रैयत और बटाईदार ने भी मांगे मुआवजे कई आवेदन अद्यतन रसीद न रहने के कारण भी कर दिये गये रिजेक्ट बिंद व हरनौत के 14,468 किसानों ने फसल नुकसान का मांगा है मुआवजा फोटो धान : खेत में लगी धान फसल। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। हरनौत की 16 तो बिंद की पांच पंचायतों में अगस्त आयी बाढ़ और बारिश से करीब 11 हजार 695 हेक्टेयर में फसलों को नुकसान हुआ था। फसल क्षति का मुआावजा के लिए दोनों प्रखंडों के 14 हजार 468 किसानों ने आवेदन दिया था। भौतिक सत्यापन में 4190 यानी करीब 29 फीसद आवेदन फर्जी पाये गये हैं। नतीजा, ऐसे आवेदनों को रद्द कर दिया गया है। नियमों की अनदेखी करने वाले किसानों को मुआवजा नहीं मिलेगा। तीन स्तर पर आवेदनों की जांच में...