बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- फसल क्षति : 4 प्रखंडों के किसान करें ऑनलाइन आवेदन, मिलेगा मुआवजा बाढ़ व बारिश से हिलसा, कराय, एकंगर व अस्थावां में फसलों को नुकसान चयनित प्रखंडों की 16 पंचायतों में 5302 हेक्टेयर में लगी फसल हो गयी थी चौपट बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। अगस्त के आखिरी सप्ताह में लोकाइन और जिरायन नदियों के उफान के कारण करायपरसुराय, हिलसा, एकंगरसराय और अस्थावां में बाढ़ से खूब तबाही मची थी। 16 पंचायतों में करीब 5302 हेक्टेयर में लगी फसलें बाढ़ की भेंट चढ़ गयी हैं। प्रति हेक्टेयर 17 हजार रुपए के हिसाब से फसल क्षति मुआवजा किसानों को मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिला कृषि विभाग के अनुसार आठ अक्टूबर तक आवेदन करने की अंतिम डेडलाइन है। अबतक बाढ़ से प्रभावित प्रखंडों के करीब 2243 किसान फसल क्षति का अनुदान पाने के लिए आ...