बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- फसल क्षति : करें ऑनलाइन आवेदन, मिलेगा मुआवजा बाढ़ और बारिश से हरनौत व बिंद में 11 हजार 695 हेक्टेयर में फसलों को नुकसान सिंचित के लिए 17 हजार तो असिंचित के लिए प्रति हेक्टेयर 8 हजार 500 रुपए मिलेगा फोटो कृषि : हरनौत में जलभराव के कारण डूबी फसल। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। अगस्त में बाढ़ और बारिश से करायपरसुराय, हिलसा, एकंगरसराय, बिंद, अस्थावां, सरमेरा, हरनौत और नगरनौसा में करीब 17338 हेक्टेयर में लगी फसलें प्रभावित हुई थी। खेतों से पानी निकलने के बाद क्षति का आकलन किया जा रहा है। अबतक हरनौत की 16 और बिंद की पांच पंचायतों में क्षति की रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेज दी गयी है। दोनों प्रखंडों को मिलाकर करीब 11 हजार 695 हेक्टेयर में लगी फसलें बाढ़ की भेंट चढ़ गयी हैं। 33 फीसद से अधिक का नुकसान हुआ है। इसलिए दोनों प्रख...