देवरिया, अप्रैल 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। अग्निकांडों में फसल जलने की क्षतिपूर्ति को मंडी समिति में अब- तक जिले के 110 किसानों ने आनलाइन आवेदन किया है। इन किसानों का संबंधित तहसील द्वारा सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर मंडी समिति द्वारा क्षतिपूर्ति की धनराशि दी जायेगी। इस साल अप्रैल महीना शुरू होते ही अग्निकांड की घटनायें होने लगी। इस दौरान गेहूं की फसल तैयार होने पर किसान फसल कटाई भी शुरू कर दिये। फसल तैयार होने के दौरान तेज पछुआ हवा के चलते जिले में एक अप्रैल को ही विभिन्न जगहों पर अग्निकांड की घटनायें हुई। इसमें जगह खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। अभी तक जिले में कुल 58 जगहों पर अग्निकांड की घटनायें हो चुकी हैं। इसमें सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जल गयी है। कटने को तैयार गेहूं की फसल को राख में बदलते देख किसानों की आंखो से आसू ...