शाहजहांपुर, अप्रैल 19 -- डीडी कृषि ने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित सभी किसान 18-19 अप्रैल की रात्रि में हुई असामायिक वर्षा, तेज हवा, तथा चक्रावात आदि से रबी सीजन में बोई गेंहू एवं अन्य फसल जो वर्तमान में कटाई हेतु तैयार है या कटाई के पश्चात् खेत में पड़ी है, ऐसी स्थिति में किसानों के प्रक्षेत्र पर जलभराव या तेज हवाओं से फसल में क्षति हुई है, तथा किसान द्वारा किया अपनी फसल को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत ऋणी अथवा गैर ऋणी कृषक के रूप में आच्छादित करवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...